एसपीएसयू में एनसीसी नामांकन अभियान 2025-26

( 1306 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Oct, 25 02:10

एसपीएसयू में एनसीसी नामांकन अभियान 2025-26

10 राज बटालियन एनसीसी उदयपुर ने 12 सितंबर 2025 को सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय परिसर में नामांकन अभियान का आयोजन किया जिसमें 132 छात्रों ने भाग लिया। छात्रों की पात्रता जानने के लिए उनके दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। प्रतिभागियों को पूरी नामांकन प्रक्रिया की जानकारी दी गई। सामान्य जागरूकता और समसामयिक मामलों के ज्ञान को परखने के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित की गई।


प्रो. (लेफ्टिनेंट) (डॉ.) डी एस चौहान एसोसिएट एनसीसी अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों का व्यक्तिगत साक्षात्कार लिया ताकि उनकी कुशाग्रता, क्षमता और एनसीसी के लिए उपयुक्तता का आकलन किया जा सके। नायब सूबेदार एस पी सुबेदी ने शारीरिक क्षमता परीक्षण का आयोजन किया। शारीरिक फिटनेस की जांच के लिए प्रतिभागियों को 1.6 किमी दौड़ कराई गई। भाग लेने वाले 90 विधार्थियों में से 30 ने परीक्षा उत्तीर्ण की अंतिम परिणाम उपरोक्त सभी क्वालीफाइंग राउंड में प्रतिभागियों के समग्र प्रदर्शन पर आधारित होगा। कुल 27 छात्रों का चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा। खेल निदेशक डॉ. कुलदीप सिंह झाला ने इस अभियान में सहयोग किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.