खेरवाड़ा के व्यापारी को जान से मारने की धमकी देने पर व्यापार महासंघ ने जताया रोष,आज देंगे ज्ञापन

( 1462 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Oct, 25 17:10

खेरवाड़ा के व्यापारी को जान से मारने की धमकी देने पर व्यापार महासंघ ने जताया रोष,आज देंगे ज्ञापन


उदयपुर। खेरवाड़ा कस्बे के संयुक्त व्यापार महासंघ की कार्यकारिणी, विशेष आमंत्रित सदस्य एवं विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष एवं महामंत्रियों की संयुक्त बैठक महासंघ अध्यक्ष अमित कलाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में खेरवाड़ा के व्यापारी एवं महासंघ प्रवक्ता धरणेन्द्र जैन के साथ मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने की घटना पर पदाधिकारी ने गहरा रोष प्रकट किया तथा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर बुधवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देने का निर्णय लिया। बैठक में महासंघ को सक्रिय व मजबूत बनाने तथा दीपावली पर्व पर बाजार एवं दुकान सजावट प्रतियोगिता का आयोजन कर पारितोषिक प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया। व्यापार महासंघ की बकाया सदस्यता शुल्क शीघ्र जमा करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में महासंघ के अध्यक्ष अमित कलाल, संरक्षक पारस जैन, उपाध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल, नरेंद्र पंचोली एवं गुणवंत फाड़िया , मंत्री मुकेश कलाल एवं सूर्य प्रकाश जैन, संगठन मंत्री प्रेमचंद कलाल, प्रवक्ता धरणेन्द्र जैन, प्रचार प्रसार मंत्री जयंती सुथार, कपड़ा एवं रेडीमेड संघ के अध्यक्ष आनंद जैन एवं महामंत्री अजय वाधवानी, किराणा अनाज व्यापार संघ के अध्यक्ष गुणवंत जैन, मनिहारी एवं कंगन व्यापार संघ के अध्यक्ष नईमुद्दीन एवं महामंत्री पंकज जैन, शूमेकर संगठन के अध्यक्ष नरेश मोची, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश जैन, मोबाइल एसोसिएशन के गौरव वाधवानी, वरिष्ठ सदस्य बद्रीनारायण कलाल सहित पदाधिकारी उपस्थित थे। संचालन उपाध्यक्ष नरेंद्र पंचोली ने किया तथा आभार अध्यक्ष अमित कलाल ने ज्ञापित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.