चार बस्ती वेलफेयर सोसाइटी  के सदर चुनाव चुनाव को लेकर बैठक,चुनाव दो नवंबर को

( 2141 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Oct, 25 03:10

के डी अब्बासी 

चार बस्ती वेलफेयर सोसाइटी  के सदर चुनाव चुनाव को लेकर बैठक,चुनाव दो नवंबर को

कोटा कोटा।की चार बस्ती वेलफेयर सोसाइटी  के सदर चुनाव चुनाव को लेकर हुई बैठक।

चार बस्ती वेलफेयर सोसाइटी कोटा के सदर अब्दुल हनीफ ने  जानकारी देते हुए।बताया कि अमन सैकंडरी स्कूल प्रताप कॉलोनी कोटा मे आगामी सादर मिटिंग की अध्यक्षता जनाब अब्दुल रशीद हेड साहब ने की मीटिंग मे संरक्षक अब्दुल गफ्फार शेख साहब ने प्रस्ताव रखा कि वर्तमान सदर का कार्यकाल समाप्त हो चुका हे नये सदर के चुनाव करवाने कि प्रकिया कि जाये ताकि नया सदर चुना जा सके, मिटिंग मे उपस्थित सभी सदस्यो ने इस बात का समर्थन किया और चुनाव करवाने के लिए ऐक कमेटी का गठन किया गया जिसमे पांच सदस्यो कोको  अबदुल गनी ,मास्टर मोहम्मद,मोहम्मद ईकबाल शेख, मोहम्मद इफ्तयार खान  नॉमिनेट किया गया है  इनका कार्यकाल तीन वर्ष का रहेगा। यह कमेटी  सदर  वाली कमेटी को पूर्ण सहयोग करेगी। सदर के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने कि अंतिमदिनक 02/11/2025 है। नाम वापस लेने कि तारीख 07/11/2025 सायंकाल 05:00 बजे तक है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.