प्रो विमल शर्मा को मिला "प्रकृति प्रेमी अवार्ड

( 2913 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Oct, 25 02:10

प्रो विमल शर्मा को मिला "प्रकृति प्रेमी अवार्ड

प्रकृति रिसर्च फाउंडेशन, उदयपुर द्वारा आयोजित प्रथम अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में गत दिनों प्रोफेसर विमल शर्मा को प्रतिष्ठित "प्रकृति प्रेमी अवार्ड" से सम्मानित किया गया | यह सम्मान उन्हें  पर्यावरण स्वच्छता, जैव विविधता एवं झील संरक्षण तथा दीर्घकालिक सामाजिक कार्यों की सराहना में दिया गया |अवार्ड सेरेमनी में यह पुरस्कार पूर्व कुलपति कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर प्रो एल एन हर्ष, प्रोफेसर सुदेश नागिया, प्रोफेसर पी आर व्यास और प्रोफेसर आर एन मिश्रा द्वारा प्रदान किया गया |

प्रोफेसर विमल शर्मा को उनकी उपलब्धियां इंगित करता प्रशस्ति पत्र, प्रकृति प्रेमी अवार्ड प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया गया | इस अवसर पर प्रोफेसर शर्मा ने कहा कि यह सम्मान उन्हें पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में और अधिक दायित्व निभाने की प्रेरणा देगा | दो दिवसीय इस सेमिनार में देश के 16 राज्यों से आए प्रकृति प्रहरी, 

पर्यावरणविद्, भूवैज्ञानिक, भूगोलवेत्ता और शोधार्थी ने प्रकृति संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर गहन मंथन किया |


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.