पीएफसी एज्यूकेशन के विद्यार्थियों ने फिर किया कमाल एसीसीए परिणाम में बटोरीं खूब सराहनाएँ

( 1192 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Oct, 25 14:10

पीएफसी एज्यूकेशन के विद्यार्थियों ने फिर किया कमाल एसीसीए परिणाम में बटोरीं खूब सराहनाएँ

उदयपुर, एसीसीए के आज घोषित हुए परिणाम में पीएफसी एज्यूकेशन के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया। कई छात्रों ने शानदार अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है।
इस बार पीएफसी एज्यूकेशन के चार विद्यार्थियो विक्रम पालीवाल, क्रितिक नालवाया, पवित्र भट्ट और पंकज कृपलानी ने अपनी मेहनत और लगन से एण्सीसीए एफिलिएट बनने का गौरव हासिल किया है। पीएफसी एज्यूकेशन की संपूर्ण टीम ने इन चारों होनहार छात्रों को हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं।
संस्थान की संस्थापक मीनाक्षी भेरवानी ने बताया कि पीएफसी एज्यूकेशनके  विद्यार्थियों का यह शानदार प्रदर्शन उनकी मेहनत, समर्पण और निरंतर प्रयास का परिणाम है। हमें गर्व है कि हर बार की तरह इस बार भी हमारे बच्चों ने साबित किया कि यदि सही दिशा और मार्गदर्शन मिले तो सफलता निश्चित है। पीएफसी का उद्देश्य हमेशा से छात्रों को केवल परीक्षा पास कराने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्हें एक मजबूत प्रोफेशनल के रूप में तैयार करना है।
संस्थान की टीम ने बताया कि इस परीक्षा में अन्य कई छात्रों ने भी बेहतरीन अंक हासिल किए हैं। जिनमें प्रमुख रूप से देवांश साई, हसन मोहम्मद, भरत सिंह, कशक जैन, सरीम खान, अमतुल्लाह चक्कीवाला, खुशी तेवानी, अर्थराज महेश्वरी, तुषार शिवनानी, अली असगर पटवा, चक्षु रांका, हार्दिक सिंघवी, मनन बाबेल, दीपांशु बोहरा, भाव्या खत्री, रुद्र सेन, वंशिका सोमानी, कृष्णा छापरवाल, नाहर सिंह राठौड़, विधि अग्रवाल, खुशी काबरा, शिवी बंसल, बुरहानुद्दीन पाइपरमेंट, प्रथम नेभनानी, प्रक्शी जाजू, ईशांत सोनी, गृष्मा सैनी, यश कुमार प्रजापत, आदित्य सिंह सिसोदिया, ऋषिका लालवानी, मोहित पारीक, हार्दिक अग्रवाल, आदित्य नागदा, प्रियल सोनी, श्रितिका श्रीमाली, गर्वित डाक, मरिया हुसैन और आर्या राज शामिल है।
पीएफसी एज्यूकेशन की पूरी टीम ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.