हल्दीघाटी योद्धाज, चेतक स्टालिन्स और पिछोला पैंथर्स ने जीते अपने मैच

( 1080 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Oct, 25 14:10

हर्ष, अश्विन और श्रेय को मेन ऑफ द मैच

हल्दीघाटी योद्धाज, चेतक स्टालिन्स और पिछोला पैंथर्स ने जीते अपने मैच


उदयपुर। उदयपुर प्रीमियर लीग सीजन-2 के तहत सोमवार को खेले गए मैचेस में हल्दीघाटी योद्धा ने सज्जनगढ़ स्ट्राइकर्स को 8 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अरशद अखून के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित ओवर्स में 153 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हल्दीघाटी योद्धा ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। निशांत कच्छावा और हर्ष मिलका ने क्रमशः 50 और 68 रनो की धुंआधार पारी खेली। मैन ऑफ द मैच हर्ष मिलका रहे।
आयोजन सचिव अनिरुद्ध सांखला ने बताया कि इक्विटास बैंक के सहयोग से हुए आयोजन में दूसरे मैच में चेतक स्टालिन्स के अश्विन मेनारिया की घातक गेंदबाजी की बदौलत लेक टाइटंस को 79 रनों पर समेट दिया और 9 विकेट से जीत अपने नाम की। मैन ऑफ द मैच अश्विन मेनारिया रहे। तीसरे मैच में पिछोला पैंथर्स ने गणगौर वॉरियर्स को 6 विकेट से हराया। श्रेय रावल ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 54 बनाया और 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच श्रेय रावल रहे। मुख्य अतिथि स्टेट पैनल अंपायर दिनेश ओबरवाल ने मैन ऑफ द मैच को सम्मानित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.