चित्रगुप्त सभा द्वारा सामूहिक करवा चौथ उद्यापन,चंद्र दर्शन कर निभाई परंपरा

( 2429 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Oct, 25 05:10

चित्रगुप्त सभा द्वारा सामूहिक करवा चौथ उद्यापन,चंद्र दर्शन कर निभाई परंपरा

उदयपुर |श्री चित्रगुप्त सभा की और से हिरन मगरी सेक्टर 4  सभा भवन पर 06 महिलाओ का सामूहिक करवा चौथ  उद्यापन विधिवत संपन्न हुआ |आयोजन में 200 से अधिक समाज जन की भागीदारी रही |
सभा अध्यक्ष भुनेश्वर माथुर ने कहा की ऐसे सामाजिक आयोजन से समाज में एकता और अखंडता की भावना बनी रहती |
सचिव दिनेश माथुर ने बताया की सामूहिक उद्यापन मूमल माथुर,रीमा माथुर,श्रेया माथुर,मधु माथुर,योगिता माथुर , रेखा माथुर एवं अन्य महिलाओ का सहयोग रहा |


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.