दिल्ली के बाजारों, दिवाली मेलों और मिलन समारोहों में आत्मनिर्भर भारत का संदेश-मुख्यमन्त्री रेखा गुप्ता

( 777 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Oct, 25 05:10

दिल्ली के बाजारों, दिवाली मेलों और मिलन समारोहों में आत्मनिर्भर भारत का संदेश-मुख्यमन्त्री रेखा गुप्ता

*राजस्थान रत्नाकर द्वारा नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक दिवाली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हुई शामिल*

नीति गोपेन्द्र भट्ट

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमन्त्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि इस बार दिल्ली के बाजारों, दिवाली मेलों और मिलन समारोहों में उत्साह का एक नया रंग घुला हुआ है। हर आयोजन में आत्मनिर्भर भारत का संदेश है।

 

मुख्यमन्त्री रेखा गुप्ता शनिवार की रात्रि राजस्थान रत्नाकर द्वारा नई दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस पीतमपुरा मैदान में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक दिवाली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रही थी।

 

मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर सभी आयोजक नागरिकों को स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूक कर रहे हैं और जीएसटी भारत उत्सव ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के व्यापार को नई दिशा दी है।

 

उन्होंने राजस्थान रत्नाकर संस्था को दिल्ली के सबसे बड़े और धूल गर्दा रहित साफ़ सुथरे तथा पर्यावरण फ्रेण्डली दिवाली मेला आयोजन के लिए बधाई दी तथा कहा कि राजस्थान रत्नाकर ने 50  वर्षों के सुनहरी सफर में अपने सामाजिक और साँस्कृतिक सरोकारों तथा समाज सेवा के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटवर्ती प्रदेशों में अपनी विशिष्ठ पहचान बनाई है ।

 

मुख्यमन्त्री रेखा गुप्ता  ने कहा कि मेरा राजस्थान रत्नाकर से बहुत पुराना और पारिवारिक सम्बन्ध है। उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों से अपील की कि वे हमेशा की तरह दिल्ली के विकास में अपना सहयोग प्रदान करें तथा प्रधानमन्त्री मोदी की भावना के अनुरूप आत्मनिर्भर भारत  और स्वदेशी उत्पादों के प्रौत्साहन में योगदान दें ।

 

इस अवसर पर राजस्थान रत्नाकर के चेयरमैन राजेन्द्र गुप्ता , प्रधान शंकर जयपुरिया, पूर्व प्रधानों रमेश कानोडिया,राम अवतार शाह, अशोक डालमिया एवं पुष्पेन्द्र सराफ और संस्थापक सदस्यों ओ पी बागला और रमेश जैना, महामंत्री सुमित गुप्ता,उप प्रधान ललित पोद्दार एवं अरविन्द गुप्ता, मन्त्री मुकेश गुप्ता और उप मंत्री अमित गोयल तथा कोषाध्यक्ष प्रवीण जालान पिंकी  आदि ने पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का स्वागत और अभिनंदन किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.