जैसलमेर। मुख्य सचिव महोदय के दिशा निर्देशों की पालना के तहत शहरी क्षेत्रों की जन समस्याओं का बेहतर ढंग से समाधान उनके वार्ड में ही करने के उद्देश्य से 17 सितंबर 2025 से शहरी सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में जैसलमेर जिले के समस्त वार्डो में भी ये शिविर आयोजित हो रहे है जो आमजन के लिए उपयोगी साबित हो रहे है।
आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर लजपाल सिंह सौढ़ा ने बताया कि नगर में आमजन की कठिनाईयों के निवारण एवं नागरिकों को विभिन्न सेवाएं प्रदान करने एवं जन समस्याओं की दृष्टि से नगरपरिषद के तत्वावधान में ’’शहरी सेवा शिविर-2025 शिविरों का जरुरतमंद नागरिकगण अधिकाधिक लाभ उठा रहे है।
नगरपरिषद आयुक्त ने बताया कि शहरी सेवा शिविरों के आयोजन के लिए निर्धारित शिविर कार्यक्रमानुसार सोमवार 13 अक्टूबर को वार्ड संख्या 34 व 35 के लिए किशनघाट प्रोल के पास स्थित हजूरी समाज भवन में शिविर का आयोजन रखा गया है। उन्होंने नगर के आमजन से अपील की हैं कि वे अधिकाधिक संख्या में शिविर में पहुंच कर इसका पूरा-पूरा लाभ उठावें।