जैसलमेर। राज्य सरकार के सेवा सर्व पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत डिडानिया में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर 2025 में आसपास के गांवों से आए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी पड़ी। शिविर में आए सभी ग्रामीणों के चेहरे पर उत्साह एवं उम्मीद की एक चमक थी।
उपखण्ड अधिकारी पोकरण लाखाराम और शिविर प्रभारी तहसीलदार हजाराराम के निर्देशन में यह शिविर अपने उद्देश्य को साकार कर रहा था “सेवा को गांव तक पहुँचाना।” शिविर में पहुंचे पशुधन निरीक्षकों ने तत्परता से काम करते हुए ग्रामीणों के पशुओं का बीमा करवाया। मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के अंतर्गत कई परिवारों को बीमा पॉलिसी वितरित की गई।
शिविर में जब श्रीमती मधू पत्नी दानाराम, श्रीमती मंजू पत्नी जयनाराम और अजमत पत्नी दिने खां को पशु बीमा पॉलिसी सौंपी गई, तो उनके चेहरों पर संतोष और सुरक्षा का भाव साफ झलक रहा था। वर्षों से पशुपालन के सहारे घर चलाने वाली इन महिलाओं के लिए यह पॉलिसी केवल एक कागज़ नहीं थी, बल्कि भविष्य की चिंता से राहत देने वाली एक ढाल थी।
इस अवसर पर श्रीमती मधू ने मुस्कुराते हुए कहा कि अब हमें अपने पशुओं के बीमार या मर जाने का डर कम हो गया है। सरकार ने हमारे लिए बहुत बड़ा काम किया है। साथ ही, गांव के अन्य पशुपालकों ने भी खुशी जाहिर की और कहा कि यह योजना उनके लिए सचमुच वरदान साबित हुई है। प्रशासन की तत्परता और शिविर में समस्याओं के त्वरित समाधान ने ग्रामीणों का विश्वास और गहरा हुआ हैं।
शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर न केवल सुविधाएं प्रदान करते हैं, बल्कि ग्रामीणों को यह अहसास कराते हैं कि सरकार उनके द्वार तक पहुंच रही है।