उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल का दो दिवसीय द्वितीय ओटो एक्सपो सम्पन्न

( 1403 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Oct, 25 16:10

दो दिन में 23 गाड़ियों की हुई बुंिकग, टोयोटा फोर्चुनर गाड़ी की डिलीवरी भी दी

उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल का दो दिवसीय द्वितीय ओटो एक्सपो सम्पन्न


उदयपुर। उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल 206 की ओर से फिल्ड क्लब में दो दिवसीय द्वितीय मेगा ऑटो एक्स्पो आज सम्पन्न हुआ। एक्सपो का आमजन में इतना क्रेज दिखा कि उन्होंने डीलर के बजाय एक्सपो में इसलिये गाड़ियंा बुक कराना पसन्द किया कि यहिंा पर गाड़ी पर अतिरिक्त डिस्काउन्ट दिया जा रहा था जो उनके लिये काफी फायदेमन्द रहा। दो दिन में 23 गाड़ियों बुकिंग की गई और सबसे खास बात यह रही कि कल बुक की गई टोयोटा फोर्चुनर गाडी की आज ग्राहक को डिलीवरी भी दे दी गई।
चेयरमैन विशाल शाह ने बताया कि यह एक्सपो गत एक्सपो से भी काफी सफल रहा। दो दिन में स्टालधारकों को आशा से अधिक रेस्पोन्स मिला। सभी ने  यह एक्सपो अगले वर्ष आयोजित करने का आग्रह किया।
वाइस चेयरमैन मोहित सिंघवी ने बताया कि दो दिन में आमजन का यह काफी आगमन रहा। उन्हें इस एक्सपो के बारें में अधिक जानने का अवसर मिला। युवाओं को स्टाईलिश बाइक ने काफी लुभाया। युवाओं ने इन बाइक्स के बारें में काफी जानकारी हासिल की। एक्सपो में डिस्प्ले की गई विन्टेज कारों ने काफी लुभाया।  
इस आयोजन में देश के नामचीन टू व्हीलर,फाॅर व्हीलर एवं इलेक्ट्रिक कम्पनियों ने भाग ले कर अपनी कारों को डिस्प्ले किया। इस मेगा ऑटो एक्स्पो में अभी देश के नामचीन बीस ओटोमोबाईल ब्राण्ड अपनी नवीन एवं नये फीचर्स वाली गाड़ियों को लेकर आये है। जिनमें मर्सीडीज,टोयोटा,महिन्द्रा जैसी फाॅर व्हीलर, टू व्हीलर में जावा, होण्डा,सुजूकी जैसी टू व्हीलर कम्पनियों के ब्राण्ड मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि इस मेगा ऑटो एक्स्पो से होने वाली आय से राजकीय स्कूलों में कक्षा-कक्षों का निर्माण किया जायेगा। इस ओटो एक्सपो में ग्राहकों के लिये कम्पनियों की ओर विशेष आॅफर दिये गये। जो डीलर द्वरा शोरूम पर दिये जाने वाले सामन्य आॅफर के अतिरिक्त थे। यह एक्सपो ग्राहकों व ओटोमोबाईल कम्पनियों के लिये दीपावली से पूर्व दीपावली त्यौहार साबित हुआ।
उन्होंने बताया कि एक्सपो में आने वाले हर प्रतिभागी के लिये निःशुल्क हेल्थ चेकअप किया गया एवं उनके लिये लक्की ड्रा का भी आयोजन रखा गया है। जिसमें उन्हें आकर्षक पुरूस्कार दिये गये। आयोजन में सिमरनजीतसिंह,दीपक जोधावत,सन्नी मोदी,शशांक सिंघवी,मनन माण्डावत व असीम बोलिया का विशेष सहयोग देखने को मिला।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.