देवर्षि इंद्रेश कुमार का उदयपुर एयरपोर्ट पर आत्मीय स्वागत

( 1715 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Oct, 25 16:10

देवर्षि इंद्रेश कुमार का उदयपुर एयरपोर्ट पर आत्मीय स्वागत


उदयपुर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य देवर्षि इंद्रेश कुमार जी का आज ब्रह्मा कुमारी माउंट आबू में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने के उपरांत दिल्ली लौटते समय महाराणा प्रताप एयरपोर्ट, उदयपुर पर आत्मीय स्वागत किया गया।
स्वागत समारोह में भारतीय सदभावना मंच के राष्ट्रीय सलाहकार सीए (डा.) अर्जुन मूंदड़ा, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच सेवा के राष्ट्रीय संयोजक आबिद शेख, “राजस्थान गौरव” डॉ. जिनेंद्र शास्त्री, मंच के प्रदेश संयोजक इरशाद चैनवाला, राजमल छिपा, भेरूलाल बारेठ, अली अजगर मगर, मोहम्मद ईशमाइल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं ने देवर्षि इंद्रेश कुमार जी का उपरना ओढ़ाकर, पगड़ी पहनाकर तथा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा भेंट कर सम्मानपूर्वक स्वागत किया। इस अवसर पर उनके सहायक दीपक कुमार का भी अभिनंदन किया गया।
इस दौरान सीए (डाॅ.) अर्जुन मूंदड़ा एवं आबिद शेख ने देवर्षि इंद्रेश कुमार जी से भारतीय सदभावना मंच एवं राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की। इसमें दिल्ली में कार्यालय प्रारंभ करना, दीपावली मिलन समारोह आयोजित करना, राजस्थान में संगठन का विस्तार करना तथा दीपावली के बाद चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा एवं उदयपुर में तीन दिवसीय विविध कार्यक्रमों एवं सेवा प्रकल्पों के आयोजन की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया गया।
कार्यक्रम के दौरान देवर्षि इंद्रेश कुमार ने “राजस्थान गौरव अवार्ड” प्राप्त करने पर डॉ. जिनेंद्र शास्त्री का उपरना ओढ़ाकर सम्मान किया। स्वागत अवसर पर एयरपोर्ट अथॉरिटी निदेशक योगेश नगाइच, मावली एसडीओ रमेशचंद्र सिराई एवं भीण्डर एसडीओ रमेश माहेश्वरी (बहेड़िया) ने भी देवर्षि इंद्रेश कुमार का स्वागत किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.