उदयपुर, राजस्थान के राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े अपने दो दिवसीय उदयपुर प्रवास के तहत शनिवार शाम को उदयपुर पहुंचे।
राज्यपाल श्री बागड़े के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचने पर जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, गोविन्द गुरू जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा के कुलगुरू केशवसिंह ठाकुर, जर्नादन राय नागर विश्वविद्यालय के कुलगुरू एसएस सारंगदेवोत, एमपीयुटी के पूर्व कुलगुरू डॉ अजीतकुमार कर्नाटक आदि ने उनकी अगवानी की। श्री बागड़े सड़क मार्ग द्वारा सर्किट हाउस पहुंचे। यहां संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी ने उनका स्वागत किया। श्री बागड़े ने संभागीय आयुक्त से चर्चा की।
जिला कलक्टर ने बताया कि श्री बागड़े 12 अक्टूबर को 10ः00 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 10.25 बजे डबोक स्थित जनार्दनराय नागर डीम्ड विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान विद्यालय पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लेंगे। श्री बागड़े 11ः35 बजे मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय पहुंचकर अधिकारियों से संवाद करेंगे। इसके पश्चात् सर्किट हाउस आएंगे। राज्यपाल श्री बागड़े सांय 6ः20 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचकर 6ः55 बजे वायुयान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।