राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश गुप्ता के निर्देशों के क्रम में ’विशेष रूप से सक्षम बालक बालिकाओं’ के लिए ’संभाग स्तरीय’ खेलकूद प्रतियोगिताएं शुक्रवार को गांधी ग्राउण्ड में प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
विशेष रूप से सक्षम बालक बालिकाओं मे विधिक जागृति लाने के क्रम में आरएसएलए हैश स्पोर्टस् फोर अवेयरनेस एण्ड “उडान 2.0 के तहत आयोजित प्रतियोगिता में उदयपुर, राजसमंद, चत्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, सलूम्बर, डूंगरपुर जिले में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विशेष रूप से सक्षम बालक बालिकाओं द्वारा भाग लिया गया।
संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं मे बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय अम्बामाता उदयपुर के कपिल मीणा ने छात्र वर्ग में लम्बीकूद मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। जागृति उच्च माध्यमिक विशेष विद्यालय राजसमंद की किरण सालवी ने छात्रा वर्ग में लम्बीकूद मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। तपस विशेष स्कूल डूंगरपुर की टीम ने बासीबाल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बासीबाल टीम मे धर्मेंद्र, जयदीप, प्रवीण, रसवान टीम मे शामिल रहे। महात्मा गाँधी उच्च माध्यमिक विद्यालय धानमंडी के छात्र गर्वित मंत्री ने चित्रकला मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। जागृति उच्च माध्यमिक विशेष विद्यालय राजसमंद के छात्र हरिओम माली ने बेडमिंटन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय अम्बामाता उदयपुर की छात्र एवं छात्रा दोनों की कब्बडी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान समग्र शिक्षा उदयपुर के कार्यक्रम अधिकारी विमलेश यादव भी बतौर अतिथि मंचासीन रहे। प्रतियोगिता की विजेता टीमें तथा प्रथम स्थान पर रहे खिलाड़ी जयपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेंगे।