उदयपुर, झाडोल तहसील की ग्राम पंचायत कितावतों का वास में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर चौपा राम लखमा जी के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया। चौपाराम ने खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गतएक माह पूर्व आवेदन किया था। शिविर स्थल पर ग्राम पंचायत स्तर, पंचायत समिति एवं उपखण्ड स्तर से अनुमोदन कर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया। अब चौपा राम एवं उनके परिवार को हर माह 15 किलोग्राम खाद्यान मिल पाएगा। साथ ही चौपा राम एवं उनकी पत्नी पनी बाई दोनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत वृद्धावस्था योजना के लिए भी पंजीकृत करते हुए स्वीकृति जारी की गई। अब दंपती को प्रति माह पेंशन का भी लाभ मिलेगा। राजस्थान सरकार की योजनाओं से लाभान्वित चौपा राम ने ग्रामीण सेवा शिविर, राज्य सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।