सुहाग के पर्व करवा चौथ पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना बनी कई बेटियों के लिए संबल

( 2252 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Oct, 25 02:10

ग्रामीण सेवा शिविर - 2025

सुहाग के पर्व करवा चौथ पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना बनी कई बेटियों के लिए संबल

उदयपुर, राजस्थान सरकार के सेवा पर्व पखवाड़ा के तहत उदयपुर जिले में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर-2025 जनकल्याण और संवेदनशील प्रशासन का सशक्त उदाहरण बनकर उभरे हैं। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी हर्षित कुमार पंचोली ने बताया कि शिविरों में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से लाभान्वित परिवारों की कहानियाँ यह दर्शाती हैं कि राज्य सरकार की योजनाएं अब सचमुच ज़रूरतमंदों के जीवन में नई रोशनी ला रही हैं।

वल्लभनगर क्षेत्र की दरोली पंचायत में आयोजित शिविर का भावुक क्षण तब आया जब गणेश भाट की पुत्री ममता भाट को उनके विवाह हेतु सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की ओर से 31,000 रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई। करवा चौथ के पावन अवसर पर मिली इस आर्थिक सहायता ने परिवार के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी निरमा विश्नोई, तहसीलदार सुरेंद्र छिपा, सहायक विकास अधिकारी मोहन गवारिया, भूपेश आचार्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के विनय गुर्जर तथा जलदाय अभियंता अजय गुर्जर उपस्थित रहे।

कुराबड़ तहसील की ग्राम पंचायत वली में आयोजित सेवा शिविर में सूचना सहायक इंदु कुंवर सिकरवार एवं अनुप्रिया मीणा द्वारा कन्यादान योजना में हीरा जी की पुत्री रेखा को विवाह हेतु 31,000 रूपए की सहायता राशि स्वीकृत कराई। शिविर मे नायब तहसीलदार गोपाल कृष्ण मेघवाल, अतिरिक्त खंड विकास अधिकारी सोहन लाल मेघवाल, सरपंच श्रीमती अनसी बाई और सूचना सहायक इंदु कुंवर सिकरवार ने सांकेतिक चेक प्रदान किया।

गिर्वा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बारां के शिविर में केशव लाल मीणा को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ दिलाया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावास अधीक्षक त्रिलोक चंद किरोड़ीवाल ने आक्षेप पूर्ति करवाते हुए आवेदन पूर्ण कराया, जिस पर गिर्वा ब्लॉक के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी हर्षित पंचोली ने त्वरित स्वीकृति जारी की। लाभार्थी ने योजना का लाभ पाकर सरकार एवं प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। सेवा पर्व शिविर वास्तव में “जनसेवा का पर्व” बनकर जरूरतमंदों के जीवन में नई आशा, विश्वास और सम्मान का संचार कर रहे हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.