“सुरों की मंडली” आज मनाएगी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का 83वां जन्मदिन

( 1598 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Oct, 25 08:10

“सुरों की मंडली” आज मनाएगी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का 83वां जन्मदिन

संगीत और सितारों से सजेगी उदयपुर की सुरमयी शाम : मुकेश माधवानी

उदयपुर।सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के 83वें जन्मदिन पर उदयपुर में सुरों की मंडली एक बार फिर लेकर आ रही है संगीत, सितारों और सम्मान से सजी एक यादगार शाम ।

शनिवार, 11 अक्टूबर 2025, शाम 3 बजे से, शोभागपुरा स्थित अशोका पैलेस में इस भव्य संगीतमय आयोजन का आगाज़ होगा।

संस्था के संस्थापक मुकेश माधवनी ने बताया कि इस वर्ष भी शहर के संगीत प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। अब तक लगभग 89 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 55 कलाकार मंच पर अमिताभ बच्चन के सदाबहार गीतों को अपनी आवाज़ देंगे।

कार्यक्रम पूरी तरह अमिताभ जी के फिल्मी सफर और उनके प्रेरक व्यक्तित्व को समर्पित रहेगा।

इस संगीतमय शाम का संचालन योगेश उपाध्याय, विकास सोनी और सुशील वैष्णव द्वारा किया जाएगा।

विशिष्ट अतिथि के रूप में मॉडल चेतन जिंगर (मिस्टर मेवाड़) शिरकत करेंगे, साथ ही शहर के कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम में केक कटिंग सेरेमनी भी होगी, और कलाकारों की प्रस्तुतियों का एक विशेष वीडियो संदेश अमिताभ बच्चन जी तक पहुँचाया जाएगा, जो इस शाम की विशेष पहचान बनेगा।

“सुरों की मंडली” का उद्देश्य संगीत के माध्यम से कलाकारों को मंच देना और समाज में सांस्कृतिक चेतना को जगाना है।
इस बार आयोजन का थीम है :-
 “हर दिल में अमिताभ — हर सुर में सदी के महानायक” 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.