संभागीय आयुक्त ने किया ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों का निरीक्षण

( 767 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Oct, 25 08:10

संभागीय आयुक्त ने किया ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों का निरीक्षण

अधिकारियों को दिये आमजन को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश
श्रीगंगानगर: 
माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार जिले में जारी ग्रामीण सेवा शिविर एवं शहरी सेवा शिविर का सूरतगढ़ क्षेत्र में संभागीय आयुक्त बीकानेर श्री विश्राम मीणा द्वारा गुरूवार को निरीक्षण किया गया। इस दौरान संभागीय आयुक्त द्वारा निरीक्षण करते हुए अब तक की प्रगति और शिविर में उपलब्ध करवाई जा रही विभागीय सेवाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उपखण्ड सूरतगढ़ की ग्राम पंचायत करडू में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में पहुंचकर संभागीय आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने शिविर में उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा के अनुसार शिविरों के माध्यम से आमजन को राहत पहुंचाई जाये। उनकी समस्याओं का निस्तारण करते हुए मौके पर ही कार्यों को पूर्ण करें।
इस अवसर पर टिब्बा क्षेत्र के किसानों ने संभागीय आयुक्त से मुलाकात कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्लेम दिलवाने की मांग करते हुए घग्घर में छोड़े जा रहे पानी की समस्या से अवगत करवाया। मौके पर ही संभागीय आयुक्त द्वारा एडीएम सूरतगढ़ सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाहियों के लिये निर्देशित किया गया।
इसी प्रकार वार्ड नम्बर 15 स्थित राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण कर संभागीय आयुक्त द्वारा अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली गई। शिविर में उन्होंने परिवादियों द्वारा बताई जा रही समस्याओं का निस्तारण कर राहत पहुंचाने के निर्देश देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार प्रत्येक पात्र को योजनाओं से लाभान्वित किया जाये। शिविर में उन्होंने लाभार्थियों में पट्टे भी वितरित किये।
शिविरों के दौरान एडीएम श्री दीनानाथ बबल, एसडीएम श्री भारत जयप्रकाश मीणा, तहसीलदार श्री विनोद कड़वासरा, पंचायत समिति विकास अधिकारी श्री मेजर अली सहित अन्य मौजूद रहे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.