ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर किया समाधान
श्रीगंगानगर। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार जिले में आयोजित हो रहे ग्रामीण सेवा शिविरों में आमजन की समस्याओं का समाधान हो रहा है। साथ ही उन्हें केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का मौके पर ही लाभ मिल रहा है। राहत मिलने पर लाभार्थियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री और राजस्थान सरकार का आभार जताया जा रहा है।
रायसिंहनगर उपखण्ड की ग्राम पंचायत 3 एमके और उड़सर में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविरों का गुरूवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू द्वारा अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा निस्तारण करने के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि आमजन की समस्याओं का निपटारा उनके गांव में ही हो, इसके लिये अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ ग्रामीण क्षेत्र की सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान करना चाहिए।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आयोजित शिविरों में आने वाली समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जाये। शिविरों का उदद्ेश्य यहीं है कि ग्रामीणों के काम उनके गांव में ही कर दिये जाये, जिससे उन्हें अनावश्यक मुख्यालय तक नहीं आना पड़े। शिविर में लाभार्थियों में पट्टों का वितरण किया गया। साथ ही अब तक प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर द्वारा समस्त विभागीय अधिकारियों को आमजन को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना, उपखण्ड अधिकारी श्री सुभाष चन्द्र सहित अन्य मौजूद रहे।