हैण्डबाॅल, शतरंज प्रतियोगिता में बालिका धानमंडी विद्यालय का रहा श्रेष्ठ प्रदर्शन

( 2238 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Oct, 25 08:10

हैण्डबाॅल, शतरंज प्रतियोगिता में बालिका धानमंडी विद्यालय का रहा श्रेष्ठ प्रदर्शन

उदयपुर  / राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धानमंडी की  छात्राओं का विभिन्न प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।  हैंडबाॅल - 17 में कोमल नागदा का राज्य स्तर पर चयन, हैंडबाॅल - 19 में जिला स्तर पर चैथे स्थान पर व राज्य स्तर पर दो छात्रा महिमा वर्मा, अंजु ओड़ का चयन हुआ। जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में तीसरे स्थान व राज्य स्तर पर दूसरे स्थान पर टीम रही। भूमिका साहू का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों एवं शारीरिक शिक्षिका विष्णुकांता शर्मा को उपरणा ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। संस्था प्रधान सीमा कुमावत ने इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि अपनी मेहनत, एकाग्रता व लगन से विद्यालय व उदयपुर का नाम गौरवांवित किया। इस अवसर पर शिल्पा याज्ञिक, आलम आरा, आभा तिवारी, प्रताप सिंह, संगीता सिंघवी, कुसुमलता, पुनम गुप्ता, अक्षिता, अखिलेश , अरूणा व्यास ने खिलाड़ियों को बधाई दी।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.