एम.एम.पी.एस. के इंटरैक्ट क्लब का शिक्षा एवं स्वच्छता संदेश के साथ भ्रमण आयोजन

( 7865 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Oct, 25 08:10

एम.एम.पी.एस. के इंटरैक्ट क्लब का  शिक्षा एवं स्वच्छता संदेश के साथ भ्रमण आयोजन

महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, सिटी पैलेस, उदयपुर के इंटरैक्ट क्लब ने अपनी धर्मार्थ पहल के तहत समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सोनारिया, लखावली का एक भावपूर्ण भ्रमण आयोजित किया।
क्लब प्रभारी श्रीमती विभा शर्मा और डॉ. ऋचा गौड़ के साथ क्लब के कुल 25 सदस्यों ने इस भ्रमण में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने बालिका शिक्षा के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए एक लघु नाटक प्रस्तुत कर समाज को सशक्त और समृद्ध बनाने की सीख दी। साथ ही दंत स्वच्छता और नियमित ब्रश करने की आदतों को बढ़ावा देने वाला एक नृत्य प्रदर्शन प्रस्तुत कर यादगार अनुभव प्रदान किया।
इस धर्मार्थ अभियान के अंतर्गत लखावली ग्राम के विद्यार्थियों को टूथब्रश, फेसवॉश, स्टेशनरी जैसे आवश्यक सामग्री के साथ बिस्कुट वितरित किए गये। विद्यालय के मानद निदेशक सतीश कुमार शर्मा ने इस भ्रमण को युवा शिक्षार्थियों में शिक्षा के साथ समाज से जुड़े रहने की परिकल्पना को साकार करने वाला एक सार्थक और समृद्ध अनुभव बताया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.