सहकार भावना को जीवन में अपनाने के संकल्प के साथ स्काउट गाइड के शिविर का समापन 

( 31272 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Oct, 25 05:10

सहकार भावना को जीवन में अपनाने के संकल्प के साथ स्काउट गाइड के शिविर का समापन 

के डी अब्बासी 

कोटा । राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड स्थानीय संघ कोटा दक्षिण के तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नयागांव परिसर में समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीओ स्काउट बृज सुंदर मीना थे। अध्यक्षता स्काउट गाइड के जिला प्रधान प्रकाश जायसवाल ने की। इस दौरान शिविर संचालक मंडल, स्काउट, गाइड और रोवर्स का सम्मान किया गया।

 

संबोधित करते हुए बृजसुंदर मीणा ने कहा कि स्काउटिंग की पद्धति आकर्षक और प्रभावशाली होती है। यह समाज में आदर्श नागरिक तैयार करती है। सभी स्कूलों को इसका अनुसरण करना चाहिए। प्रदेश सरकार भी स्काउटिंग गतिविधियों को बढ़ाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। जायसवाल ने स्काउट्स को देश सेवा के लिए सदैव तैयार रहने, विनम्र व साहसी बनने, प्रकृति प्रेमी बनने के लिए प्रेरित किया।

 

जायसवाल ने बताया कि शिविर में प्रवेश, दीक्षा संस्कार, नियम, प्रार्थना, प्रतिज्ञा, झंडागीत, प्राथमिक चिकित्सा, गांठे, बीपी सिक्स, दिशा ज्ञान, आपदा प्रबंधन, पायनियरिंग के साथ साथ विभिन्न गतिविधियों की ट्रेनिंग एवं टेस्टिंग हुई।

 

शिविर संचालक योगेंद्र भारद्वाज और सह प्रभारी उदय सिंह गुर्जर,  देवीसिंह राजपुरोहित, सूरजभान शर्मा, भारती हाडा , अनंत गंगवाल उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.