दी उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन शनिवार को

( 1960 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Oct, 25 05:10

उदयपुर। दी उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैक की 70वीं वार्शिक साधारण सभा बैठक शनिवार को प्रातः 11.00 बजे राजस्थान कृशि महाविद्यालय सभागार, उदयपुर में बैंक प्रशासक एवं जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में आयोजित होगी। बैंक की प्रबन्ध निदेशक मेहजबीन बानो ने बताया कि बैठक में बैंक कार्यक्षेत्र के उदयपुर, राजसमन्द, सलुम्बर एवं प्रतापगढ जिले की धरियावद तहसील क्षेत्र की समस्त ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं अन्य सदस्य सहकारी समितियों के प्रतिनिधि भाग लेगें। मुख्य एजेण्डा गत वित्तीय वर्श के लाभ-हानि खातो का अनुमोदन, बजट वर्श में हुए व्ययो की पुश्टि, स्वीकृत विकासोन्मुखी कार्ययोजना की पुश्टि, बोरोइंग की पुश्टि पर विचार किया जायेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.