न्यूयॉर्क/नई दिल्ली ।पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री पाली राजस्थान के सांसद एवं वन नेशन वन इलेक्शन पर गठित संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष पी पी चौधरी का संयुक्त राष्ट्र संघ के 80वें सत्र के अधिवेशन में भाग लेने के लिए भारतीय प्रतिनिधिमण्डल के साथ अमरीका के न्यूयॉर्क शहर पहुँचे ।
न्यूयॉर्क पहुँचने पर सांसद चौधरी का जोधपुर के जाए-जन्मे और अमेरिका में राजस्थान के प्रवासियों की संस्था राना के अध्यक्ष प्रेम भंडारी सहित उनकी पूरी टीम और प्रवासी बंधुओं ने ‘‘पधारो म्हारे देस’’ की मारवाड़ी परंपरा से स्वागत-सत्कार किया ।
सांसद पी पी चौधरी ने इस मौके पर आयोजित "सम्मान भोज" में भारतीय और राजस्थानी स्वाद साझा करने के पल यादगार बताया ।