शिक्षा मंत्री श्री दिलावर की अध्यक्षता में आरएससीईआरटी शासी परिषद की बैठक

( 1226 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Oct, 25 00:10

पाठ्य सामग्री भारतीय संस्कृति अनुरूप तैयार करने पर दिया जोर

शिक्षा मंत्री श्री दिलावर की अध्यक्षता में आरएससीईआरटी शासी परिषद की बैठक

राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (आरएससीईआरटी) की शासी परिषद की बैठक बुधवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में परिषद की विभिन्न गतिविधियों एवं आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान श्री दिलावर ने गत बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालना और प्रतिवेदन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पाठ्य सामग्री तैयार करते समय विशेष सावधानी बरती जाए तथा यह भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों के अनुरूप होनी चाहिए।
नवाचारों व योजनाओं पर विमर्श
बैठक में विकास व्यय के अनुमोदन, रिक्त पदों की स्थिति, ष्हमारा राजस्थानष् पुस्तक अद्यतन प्रस्ताव सहित अनेक मौलिक नवाचारों पर चर्चा हुई। मंत्री श्री दिलावर ने स्पष्ट किया कि परिषद के सभी कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जाएँ। बैठक में शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सी.आर. देवासी, आरएससीईआरटी निदेशक कविता पाठक सहित विभाग के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.