*उदयपुर।विश्व दृष्टि दिवस के पावन अवसर पर अलख नयन मंदिर आई इंस्टीट्यूट द्वारा आज ओकेजन गार्डन में विश्व दृष्टि दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य और प्रेरणादायक कार्यक्रम **'उड़ान: नाईट ऑफ होप एंड विजन'** आयोजित किया गया। शोभागपुरा स्थित **द ओकेजन बैंक्वेट हॉल** में आयोजित इस समारोह में दृष्टि स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 'विजन चैंपियंस' को सम्मानित किया गया।समारोह में अलख नयन मंदिर की ओर से सदगुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के निदेशक एवं ट्रस्टी पद्मश्री डॉ बुधेंद्र कुमार जैन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया।
<br /><img src="http://www.pressnote.in/upload/522559A.jpg" style="max-width:400px; padding:5px;" align="left"><br />
कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों ने श्रीमती प्रज्ञा केवलरमानी (संभागीय आयुक्त, उदयपुर),श्री राजेंद्र भट्ट** (सेवानिवृत्त आयुक्त),डॉ. प्रोमिला गुप्ता (प्रिंसिपल कंसल्टेंट, एनपीसीबी और वीआई,डॉ. प्रवीण वशिष्ठ (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी ऑप्थेल्मोलॉजी,आरपी सेंटर नईदिल्ली, डॉ. राजेश सैनी(अध्यक्ष, विजन 2020), कुलदीप सिंह (एशिया रीजनल डायरेक्टर, सेवा फाउंडेशन), सुबीश कुय्यादिल (प्रमुख, सेंटर फॉर कम्युनिटी ऑप्थेल्मोलॉजी, श्री सद्गुरु सेवा ट्रस्ट),सिक्योर मीटर के संस्थापक संजय सिंघल मौजूद थे। अतिथियों ने सामूहिक रूप से समाज में दृष्टिहीनता की रोकथाम और नेत्रदान के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर अलख नयन मंदिर आई इंस्टीट्यूट की ओर से फाउंडर ट्रस्टी श्रीमती बाल कुंवर, मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एल.एस. झाला, मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. लक्ष्मी झाला, और एग्जीक्यूटिव ट्रस्टी श्रीमती मीनाक्षी चूंडावत भी उपस्थित रहीं।
समारोह में संस्थान के विजन चैंपियंस को सम्मानित किया गया, जिन्होंने समुदाय की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह कार्यक्रम आशा और दृष्टि के एक उज्जवल भविष्य के प्रति अलख नयन मंदिर की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
रविवार को होगी वॉक फॉर विजन - अलख नयन मंदिर की ओर रविवार को विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर प्रातः 6.15 बजे वॉक फॉर विजन कार्यक्रम आयोजित जाएगा । वॉक फॉर विजन फतह सागर देवली गेट से प्रारंभ होगी जो मोतीमगरी पहुंच कर पुनः देवाली गेट पर पहुंचेगी।