उदयपुर। स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत संचालित एस. एस. काॅलेज आॅफ एज्यूकेशन,
झामर कोटड़ा रोड़, उमरड़ा, उदयपुर में आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. पूर्णिमा नराणिया ने बताया कि महाविद्यालय में आषु भाषण प्रतियोगिता में प्रथम बी.एड. द्वितीय वर्ष की छात्राध्यापिका सुश्री माया कंवर, द्वितीय चेतन्या कुवर देवडा एवं तृतीय गंगा मेघवाल एवं प्रथम वर्ष की खुष्बू कंवर राव रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रबन्ध प्रतिनिधी श्रीमती पूर्वी तम्बोली ने की। निर्णायक पद को महाविद्यालय की प्राध्यापिका डाॅ. पायल पानेरी एवं श्रीमती पूर्वी तम्बोली ने सुषोभित किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की प्रथम वर्ष की छात्राध्यापिका भावना सुथार एवं डिम्पल पटेल ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक पूर्णेष कोठारी, शिव प्रसन्न सिंह दहिया, श्रीमती हीना जैन, श्रीमती रंजना भटनागर, डाॅ. कोमल कटारिया एवं डाॅ. मीता जोषी उपस्थित रहे।