क्रिएन्जा के सेंसरी एनहांसमैंट कार्यक्रम की अद्वितीय सफलता

( 658 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Oct, 25 17:10

क्रिएन्जा के सेंसरी एनहांसमैंट कार्यक्रम की अद्वितीय सफलता


उदयपुर। उदयपुर में आयोजित चार दिवसीय सेंसरी एनहांसमैंट कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसमें प्रवीण पारेख (जयपुर) और डॉ. पश्मिना जैन, संस्थापिका, क्रिएन्जा के मार्गदर्शन में बच्चों ने अद्भुत एवं अपूर्व उपलब्धियां हासिल कीं। इस कार्यक्रम में पीनियल ग्लैंड और मिड-ब्रेन एक्टिवेशन के अनुभव से बच्चे मंत्रमुग्ध हो गए। सभी छात्रों ने इस अनुभव को सफलतापूर्वक प्राप्त किया।
सभी बच्चों ने ब्लाइंडफोल्ड होकर रंगों और संख्याओं को पहचाना, मुद्रा के सीरियल नंबर पढ़े और विश्व मानचित्र को आसानी से पहचाना , व 90ः छात्रों ने जटिल पहेलियों का समाधान किया, जो एक अभूतपूर्व परिणाम था।
इस कार्यक्रम से बच्चों में ध्यान, केंद्रित करने की क्षमता में सुधार,समृति और व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन आया। क्रिएन्जा समाज के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए इस तरह के कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। डॉ. पश्मिना जैन ने सभी अभिभावकों और बच्चों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.