उदयपुर। यूपीएल (उदयपुर प्रीमियर लीग) के तहत बुधवार को हल्दीघाटी योद्धा ने फतह फाल्कन को 13 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हल्दीघाटी योद्धा ने 153 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी फतह फाल्कन निर्धारित ओवर्स में 140 ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच ओम बडलियास ने 3 विकेट लिए। दूसरे मैच में अरावली अवेंजर्स ने लेक टाइटंस को 4 विकेट से हराया। मैन ऑफ द मैच चेतन वैष्णव ने 2 विकेट लिए। तीसरे मैच में पिछोला पैंथर्स ने चेतक स्टालिन्स को 13 रन से हराया। श्रेय रावल ने शानदार ऑलराउंड करते हुए 34 गेंदों में 77 रन की पारी खेली और 2 विकेट लिए और मेन ऑफ द मैच बने। मुख्य अतिथि लकी ऑफसेट प्रिंटर के डायरेक्टर अरिहंत जैन ने मैन ऑफ द मैच को सम्मानित किया।