के डी अब्बासी
कोटा ।डिप्टी पुलिस सुपरिटेंडेंट योगेश शर्मा की पुलिस टीम ओपरेशन गरुडव्यूह के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुएअवैध हथियार, अवैध शराब एंव असमाजिक तत्वो को गिरफ्तार किया है।प्रभावी कार्यवाही के दौरान 03 प्रकरण अवैध हथियार एंव एक प्रकरण अवैध शराब एंव 05 असमाजिक तत्वो के विरुद्ध 170 बीएनएसएस मे किया गिरफ्तार व लावारिश आधा दर्जन मोटरसाईकिल 38 पुलिस एक्ट में जप्त की है। कोटा सिटी एसपी तेजस्विनी गौत्तम (IPS) ने बताया कि कोटा शहर मे एक विशेष अभियान ओपरेशन गरुडव्यूह चलाया जा रहा है। अभियान के सफल बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी के नेतृत्व में डिप्टी पुलिस सुपरिटेंडेंट योगेश शर्मा के सुपरविजन में
सर्किल फोर्थ के थाना रानपुर, महावीर नगर, आरकेपुरम, अनन्तपुरा एंव सर्किल प्रथम के थाना किशोरपुरा, गुमानपुरा, किशोरपुरा एंव थानाधिकारी थाना जवाहर नगर रामलक्ष्मण पुलिस निरीक्षक मय टीम एंव डॉग स्कवायड टीम मय ड्रोन टीम की संयुक्त टीमो का गठन कर घोडा बस्ती, दुर्गा बस्ती मे अलग अलग जगहो पर दबिश देने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान जवाहर नगर पुलिस ने निम्न कार्यवाही की गईं।दो आर्म्स एक्ट के प्रकरणों में जवाहर नगर हिस्ट्रीशीटर शिवराजपुर शिव बतला एवं हार्डकोर व हिस्ट्री सीटर राजीव उर्फ लाला को गिरफ्तार किया है। शाकिब उर्फ मॉडल से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। शराब तस्कर महावीर कुमार के कब्जे से अवैध देशी शराब के 55 पव्वे बरामद किए हैं। चार चार संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। आजा दर्जन लावारिस हालत में मोटरसाइकिल जप्त की गई है।