शिक्षा मंत्री ने जायरा और छानी में नवनिर्मित विद्यालय भवनों का किया उद्घाटन

( 1435 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Oct, 25 13:10

शिक्षा मंत्री ने जायरा और छानी में नवनिर्मित विद्यालय भवनों का किया उद्घाटन

उदयपुर। राज्य के स्कूली शिक्षा, पंचायती राज एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को नायगांव उपखंड क्षेत्र के जायरा गांव में आईआईएफएल फाउंडेशन मुंबई के सहयोग से 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय जायरा के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया।

शिक्षा मंत्री श्री दिलावर ने ग्रामीणों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में आदिवासी क्षेत्रों की उपेक्षा की गई, जबकि वर्तमान सरकार में सर्वाधिक विकास कार्य जनजाति अंचल में किया जा रहे हैं। दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार का सर्वाधिक बजट शिक्षा पर खर्च किया जा रहा है। राज्य के सरकारी विद्यालयों के बच्चों को विद्यालयों में पौष्टिक भोजन, निशुल्क ड्रेस, निशुल्क पुस्तकें वितरण की जा रही है। गत वर्ष राज्य में 10 लाख तीस हजार साइकिल छात्राओं को प्रदान की गई। प्रतिभाशाली छात्राओं को स्कूटी भी दी जा रही है। छात्रों को राज्य सरकार ने 86 हजार टेबलेट प्रदान किए हैं। मंत्री दिलावर ने कहा कि आईआईएफएल फाउंडेशन का कार्य अत्यंत प्रेरणादाई एवं सराहनीय है। इस संगठन ने उदयपुर जिले को गोद लिया है। इन्होंने पिछले 10 साल में राजस्थान में 1200 सामुदायिक शिक्षण केंद्र का निर्माण किया जिसमें 26 हजार छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। संगठन की ओर से राजस्थान सरकार से किए गए करार में 102 बालिका विद्यालयों को समग्र शिक्षा के लिए गोद लिया गया है, जहां छात्रों को सभी आधुनिक शिक्षण सामग्री, उपकरण, संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि वह उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त कर अच्छी श्रेणी में उत्तीर्ण होकर केंद्र व राज्य सेवाओं में जा सके।

मंत्री श्री दिलावर ने जनजाति क्षेत्र में हो रहे धर्मांतरण पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि धर्मांतरण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धर्मांतरण लौभ, झांसा देकर करने वालों को कठोर सजा दी जाएगी। धर्मांतरण द्वारा देश को तोड़ने की साजिश से चलाई जा रही है तथा यह उच्च स्तरीय षड्यंत्र है।  इस कार्य के माध्यम से जनजाति क्षेत्र सहित देश भर में अराजकता एवं देश विरोधी गतिविधियां संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम भगवान राम, कृष्ण ,शबरी व भारत माता की संतान है तथा देश व धर्म की रक्षा हमारा पहला कर्तव्य है। मंत्री दिलावर ने कहा कि नया गांव उपखंड में राज्य सरकार द्वारा ढाई ढाई करोड़ की लागत से दो आवासीय विद्यालयों का भी निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर दिलावर ने कहा कि राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय जायरा में छात्र संख्या 120 होने पर इस विद्यालय को बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमौन्नत कर दिया जाएगा।

पौधारोपण किया और स्वदेशी अपनाने को किया प्रेरित
समारोह से पहले शिक्षा मंत्री दिलावर ने विद्यालय परिसर में नीम का पौधा भी रौपा। उन्होंने ग्रामीणों एवं उपस्थित छात्रों ,कर्मचारियों, अधिकारियों आदि से जीवन में स्वदेशी वस्तुएं का उपयोग करने व उन्हें खरीदने का आह्वान किया तथा स्वदेशी अपनाने हेतु संकल्प दिलाया। समारोह की अध्यक्षता आईआईएफएल के निदेशक मधु जैन ने की। उन्होंने कहा कि उनका संगठन जनजाति क्षेत्र में विद्यालयों के भवन निर्माण तथा उसमें सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर रहा है। समारोह के विशिष्ट अतिथि उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, पूर्व विधायक नानालाल आहारी, पूर्व उप जिला प्रमुख सुंदरलाल भाणावत, शंकर खराड़ी, पूर्व प्रधान अमृतलाल डामोर,  पारस जैन,अमित कलाल एवं किशन चौहान थे। समारोह में संयुक्त निदेशक शिक्षा चंद्रशेखर जोशी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बृजमोहन डामोर, नवीन रावल, हेमंत मेहता, धूलेश्वर वेसोहर, दुर्गा भगोरा, पंचायत समिति सदस्य बलदेव खराड़ी व बच्चू लाल खराड़ी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। संचालन गट्टू लाल बारोट ने किया तथा आभार जायरा सरपंच इंदिरा देवी ने ज्ञापित किया।

भूमिदाताओं को किया सम्मानित
समारोह में मंत्री दिलावर ने विद्यालय निर्माण के लिए भूमि दान करने वाले सात परिवारों को सम्मानित भी किया। समारोह के पश्चात शिक्षा मंत्री दिलावर ने छानी ग्राम में आईआईएफएल के सहयोग से 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.