पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नवल किशोर शर्मा की पुण्यतिथि पर बुधवार को "रक्षाबंधन" धानमंडी स्थित कांग्रेस मीडिया सेंटर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शर्मा ने कहा कि नवल किशोर शर्मा जी का जीवन कांग्रेस संगठन और जनसेवा के लिए समर्पित रहा। वे सदैव पार्टी कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत रहेंगे।
इस अवसर पर सुभाष चित्तौड़ा, अशोक तंबोली, भगवती प्रजापत, जमनागिरी, महेंद्र पुरोहित, संजय मंदवानी, कृपाशंकर मिश्रा, राधे, भरत मीणा, राजेश जावरिया आदि कई लोग उपस्थित थे।