ऑपरेशन जागृति चरण-04 उदयपुर में जागरूकता रैली में दिया बाल संरक्षण का संदेश

( 2122 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Oct, 25 07:10

ऑपरेशन जागृति चरण-04  उदयपुर में जागरूकता रैली में दिया बाल संरक्षण का संदेश

उदयपुर। राजस्थान पुलिस द्वारा राज्यव्यापी ऑपरेशन जागृति चरण-04 के तहत रेंज के सभी जिलों में पोक्सो अधिनियम पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को उदयपुर जिला मुख्यालय पर जागरूकता रैली निकालकर बाल संरक्षण का संदेश दिया गया। पुलिस महानिरीक्षक श्री गौरव श्रीवास्तव के निर्देशन में उदयपुर रेंज पुलिस और यूनिसेफ राजस्थान के सहयोग से संचालित पुलिसिंग फॉर केयर ऑफ चिल्ड्रन कार्यक्रम अंतर्गत मनाए गए जागरूकता सप्ताह के अंतिम दिन उदयपुर में पॉक्सो अधिनियम की जानकारी देने के लिए आयोजित इस जागरूकता रैली को पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश मेहता व यूनिसेफ की बाल संरक्षण सलाहकार श्रीमती सिंधु बिनुजीत ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। एएसपी मेवाड़ा ने इस रैली के माध्यम से बच्चों को यौन शोषण से बचाने के लिए निहित संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। एएसपी हितेश मेहता ने बाल सरंक्षण के प्रति हर वर्ग को जागरूक होकर भागीदारी निभाने का आह्वान किया। यूनिसेफ की बाल संरक्षण सलाहकार श्रीमती सिंधु बिनुजीत ने कहा कि बालकों को यौन अपराध से बचाना हम सभी का दायित्व है और इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के साथ होने वाले यौन दुराचार से उनको बचाने एवं आमजन को उनकी सुरक्षा के लिए बनाए पोक्सो कानून की जानकारी देकर जागरूक करना है। रैली जिला कलक्टर कार्यालय से प्रारंभ होकर सूरजपोल, देहलीगेट, हाथीपोल, चेतक सर्कल, शिक्षा भवन, फतहसागर, यूआईटी सर्कल, चेतक सर्कल कोर्ट चौराहा होते हुए पुनः जिला कलक्टर कार्यालय आकर सम्पन्न हुई। रैली में पुलिस विभाग के पुलिस उपाधीक्षक यातायात अशोक आंजना, सीआई मदन गहलोत, पुलिस की लेडी पेट्रोलिंग टीम, कालिका टीम, पुलिस की सिग्मा, यातायात पुलिस और जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कार्मिक मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.