टेक्टॉन की लॉन्चिंग और बिक्री की शुरुआत 2026 में होगी। इसे इस तरह से डिजाइन और तैयार किया गया है, जिससे सी-एसयूवी सेगमेंट में तहलका मच जाएगा। यह निसान की ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ स्ट्रेटजी के तहत दूसरी कार होगी। इसे चेन्नईप्लांटमेंरेनोकेसाथमिलकर तैयार किया गया है। इसे भारत और चुनिंदा वैश्विक बाजारों में बेचा जाएगा।
निसान मोटर कंपनी लिमिटेड के कॉरपोरेट एक्जीक्यूटिव अल्फोंसो अलबैसा ने कहा, ‘ऑल-न्यू निसान टेक्टॉन के डिजाइन की प्रेरणा लीजेंडरी निसान पैट्रोल से ली गई है। इसे सेगमेंट में राज करने और आधुनिक भारतीय उपभोक्ताओं की हर इच्छा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इम्पोजिंग, स्टाइलिश और भारत व अन्य देशों में नए मानक स्थापित करने के लिए बनाई गई नई टेक्टॉन की डिजाइन और निर्माण की गुणवत्ता निसान की पहचान दिखाते हैं। इसमें निसान की एसयूवी डीएनए की सर्वश्रेष्ठ खूबियों को शामिल किया गया है।’
निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘ऑल-न्यू निसान टेक्टॉन निसान की प्रगति की कहानी का केंद्र बनने के लिए तैयार है। यह देश में हमारे आगामी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की झलक भी दिखाती है। अपनी दमदार मौजूदगी, बोल्ड लुक और प्रीमियम इंटीरियर के साथ हमें विश्वास है कि यह अपने सेगमेंट में सबको हिलाकर रख देगी। यह मजबूत और रिफाइंड सी-एसयूवी की चाहत रखने वाले ग्राहकों को आकर्षित करेगी। इस मॉडल से भारत में निसान की विकास की कहानी आगे बढ़ेगी।’