आ रही है निसान की नवीनतम सी-एसयूवी

( 2854 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Oct, 25 06:10

भारत में सामने आया ऑल-न्यू टेक्टॉन का फर्स्ट लुक

आ रही है निसान की नवीनतम सी-एसयूवी
उदयपुर निसान मोटर इंडिया ने आज अपनी ग्लोबल एसयूवी लाइनअप के नवीनतम संस्करण के नाम का एलान किया। कंपनी ने अपनी नवीनतम एसयूवी ऑल-न्यू टेक्टॉन की पहली झलक दिखाई है। टेक्टॉन’ नाम ग्रीक भाषा से लिया गया हैजिसका अर्थ होता है शिल्पकार’ (क्राफ्ट्समैन)। यह नाम लोगों के जीवन को समृद्ध करने वाली निसान की सटीक इंजीनियरिंग एवं इनोवेशन के अनुरूप है। यह नाम एक पावरफुलप्रीमियम सी-एसयूवी को दर्शाता हैजिसमें इंजीनियरिंग एक्सीलेंसपरफॉर्मेंस और अनूठी डिजाइन आइडेंटिटी नजर आती है। टेक्टॉन एसयूवी ऐसे लोगों की पसंद बनकर उभरेगी जो करियरपैशन या लाइफस्टाइल के जरिये अपनी दुनिया खुद बना रहे हैं।

टेक्टॉन की लॉन्चिंग और बिक्री की शुरुआत 2026 में होगी। इसे इस तरह से डिजाइन और तैयार किया गया हैजिससे सी-एसयूवी सेगमेंट में तहलका मच जाएगा। यह निसान की वन कारवन वर्ल्ड’ स्ट्रेटजी के तहत दूसरी कार होगी। इसे चेन्नईप्लांटमेंरेनोकेसाथमिलकर तैयार किया गया है। इसे भारत और चुनिंदा वैश्विक बाजारों में बेचा जाएगा।

निसान मोटर कंपनी लिमिटेड के कॉरपोरेट एक्जीक्यूटिव अल्फोंसो अलबैसा ने कहा, ‘ऑल-न्यू निसान टेक्टॉन के डिजाइन की प्रेरणा लीजेंडरी निसान पैट्रोल से ली गई है। इसे सेगमेंट में राज करने और आधुनिक भारतीय उपभोक्ताओं की हर इच्छा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इम्पोजिंगस्टाइलिश और भारत व अन्य देशों में नए मानक स्थापित करने के लिए बनाई गई नई टेक्टॉन की डिजाइन और निर्माण की गुणवत्ता निसान की पहचान दिखाते हैं। इसमें निसान की एसयूवी डीएनए की सर्वश्रेष्ठ खूबियों को शामिल किया गया है।

निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहाऑल-न्यू निसान टेक्टॉन निसान की प्रगति की कहानी का केंद्र बनने के लिए तैयार है। यह देश में हमारे आगामी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की झलक भी दिखाती है। अपनी दमदार मौजूदगीबोल्ड लुक और प्रीमियम इंटीरियर के साथ हमें विश्वास है कि यह अपने सेगमेंट में सबको हिलाकर रख देगी। यह मजबूत और रिफाइंड सी-एसयूवी की चाहत रखने वाले ग्राहकों को आकर्षित करेगी। इस मॉडल से भारत में निसान की विकास की कहानी आगे बढ़ेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.