पीएमसीएच के कान,नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ.शिव कौशिक ‘यंग अचीवर‘ अवार्ड से सम्मानित

( 610 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Oct, 25 16:10

पीएमसीएच के कान,नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ.शिव कौशिक ‘यंग अचीवर‘ अवार्ड से सम्मानित

उदयपुर, राजस्थान ओटोलरींगोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया(आरएओआई) के 43वें वार्षिक सम्मेलन ‘राजएओआईकॉन-25‘ में पीएमसीएच के कान,नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ.शिव कौशिक को ‘यंग अचीवर’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मेलन 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर 2025 तक झालावाड़ के मानसिंह पैलेस होटल और रिसॉर्ट में आयोजित किया गया था।
डॉ.शिव कौशिक को यह राजस्तरीय पुरस्कार ईएनटी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। डॉ.कौशिक ने अपने कार्य के माध्यम से न केवल राजस्थान, बल्कि पूरे भारत में ओटोलैरींगोलॉजी के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है। उनके समर्पण और मेहनत को देखते हुए उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया है।
‘राजएओआईकॉन-25‘  का आयोजन राजस्थान ऑटो लैरिंगोलॉजिस्ट्स ऑफ इंडिया द्वारा किया गया था, जिसमें देशभर से प्रमुख चिकित्सकों ने भाग लिया। इस सम्मेलन में ओटोलैरींगोलॉजी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई और नये शोध व उपचार विधियों की जानकारी साझा की गई।
डॉ. शिव कौशिक को इस सम्मान के लिए बधाई देते हुए सम्मेलन के आयोजकों ने उनके भविष्य के कार्यों की सराहना की और विश्वास व्यक्त किया कि उनका योगदान इस क्षेत्र में और भी अधिक महत्वपूर्ण होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.