अंजुमन तालीमुल इस्लाम उदयपुर की 11वीं कैबिनेट बैठक में नई कमेटियों का विस्तार और पदाधिकारियों का स्वागत

( 2445 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Oct, 25 03:10

अंजुमन तालीमुल इस्लाम उदयपुर की 11वीं कैबिनेट बैठक में नई कमेटियों का विस्तार और पदाधिकारियों का स्वागत

उदयपुर, अंजुमन तालीमुल इस्लाम उदयपुर की 11वीं कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नई एजुकेशन कमेटी और लीगल कमेटी का विस्तार किया गया और पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्था के संयुक्त सचिव आर्किटेक्ट इज़हार हुसैन ने बताया कि यह विस्तार संस्था के सदर मुख़्तार कुरैशी की अध्यक्षता में किया गया। कुरैशी ने कहा कि इन कमेटियों का उद्देश्य आमजन और समाज में शिक्षा स्तर को बढ़ाना और समाज में कानूनी जागरूकता फैलाना है।

सेक्रेट्री मुस्तफा शेख ने बताया कि लीगल कमेटी युवाओं को कानूनी जानकारी प्रदान कर अपराध रोकथाम और समाज में कानूनी जागरूकता फैलाने का कार्य करेगी। दोनों कमेटियाँ संस्था की शैक्षणिक गुणवत्ता को मजबूत बनाने और कानूनी सलाह एवं संरक्षण देने के उद्देश्य से बनाई गई हैं।

इन दोनों कमेटियों में मुख्य रूप से शहर के वरिष्ठ और जिम्मेदार लोगों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। एजुकेशन और लीगल कमेटी में 15-15 सदस्यों के साथ कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं। एजुकेशन कमेटी के कोऑर्डिनेटर डॉ. सैयद इरशाद अली और लीगल कमेटी के कोऑर्डिनेटर एडवोकेट शेज्जाद खान बनाए गए।

बैठक में संस्था के नायब सदर फारूक कुरैशी, संयुक्त सचिव इज़हार हुसैन, कैबिनेट सदस्य अनीस अब्बासी, इरशाद अहमद, सिराज खान, अनीस रज़ा, पूर्व सेक्रेट्री फारूक हुसैन, रियाज हुसैन सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि ये कमेटियाँ आने वाले समय में अंजुमन के मार्गदर्शन में समाज और क़ौम की बेहतरी के लिए काम करेंगी।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों एवं समाजसेवियों का भी सम्मान किया गया। सम्मानित व्यक्तियों में शामिल थे:

जिला क्रिकेट संघ के नव-निर्वाचित उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद

संयुक्त सचिव अनीस इकबाल

संस्कृत में नात प्रस्तुति के लिए हाफिज कादरी और उस्मान हारूनी

जिला स्तरीय सम्मान प्राप्त एडवोकेट सैयद हुसैन

शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सैयद हुसैन

अंजुमन की मय्यत सेवा गाड़ी निःशुल्क चलाने हेतु निज़ाम मेवाफरोश

कार्यक्रम का समापन सभी सम्मानित अतिथियों का आभार व्यक्त कर किया गया। साथ ही आने वाले समय में अन्य कमेटियों को भी बुलाकर इसी तरह घोषणा और स्वागत किया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.