बांदीकुई दोसा में चल रही 19 वर्ष छात्रा वर्ग की 69 वी राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता में उदयपुर ने शनिवार को हार्ड लाइन मैच में राजसमंद को हरा कर तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता। सेमीफाइनल के कड़े मुकाबले में बीकानेर से 1-3 से हारने के कारण नहीं फाइनल में पहुंचने से वंचित रह गई। टीम कोच बलवंत चौधरी ने बताया कि क्वार्टर फाइनल (सुपर 8) के लीग मैचों में उदयपुर ने राजसमंद को 3-0 से, हनुमानगढ़ को 3-0 से डीडवाना कुचामन को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थो। चौधरी ने बताया कि सैटर जिनांशी की सुझबुझ भरी लिफ्टिंग पर टीम की अटेकर लविशा डांगी व आराध्या जाट की शानदार स्मैशिंग ,भूमि कोठारी की टाईट ब्लॉकिंग और लिब्रो खुशबु शर्मा के बेहतर डिफेंस और यूनिवर्सल खिलाड़ी कंचन व सलोनी के शानदार खेल की बदौलत टीम ने आज राजसमंद से हुए हार्ड लाइन के मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया ।
टीम के प्रभारी की ललिता डांगी, सह प्रभारी पूजा पंवार व सलोनी यादव ने बताया कि सेमी फाइनल मुकाबला बीकानेर से खेला गया जिसमें अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम कड़े संघर्ष में एक के मुकाबले तीन सेट से हार गई थी । उदयपुर टीम के राज्य स्तर पर मेरिट में तीसरा स्थान हासिल करने पर जिले के वॉलीबॉल प्रेमियों और शिक्षा विभाग के अधिकारीयो ने टीम की खिलाड़ी बेटियों को एवं प्रशिक्षक एवं दल प्रभारी को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है।