कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के निधन पर शनिवार को कांग्रेस मीडिया सेंटर "रक्षाबंधन" धानमंडी में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि रामेश्वर डूडी निस्वार्थ भाव से संगठन एवं समाज की सेवा में सदैव अग्रणी रहे। उनका कांग्रेस पार्टी के लिए दिया गया अमूल्य योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे किसानों, कमजोर वर्गों तथा पिछड़े समुदाय की आवाज़ उठाने वाले कर्मठ एवं संघर्षशील नेता थे।
ऐसे नेता का जाना पार्टी एवं समाज दोनों के लिए अपूरणीय क्षति है।
श्रद्धांजलि सभा में गोपाल जाट, अशोक तंबोली, सुधीर जोशी, फिरोज अहमद शेख, गोविंद सक्सेना, ओमप्रकाश गमेती, कन्हैया लाल मेनारिया, संजय मंदवानी, सज्जाद भाई, यशपाल, जगदीश नागदा, निजाम, उस्मान सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।