ग्रामीण सेवा शिविर 2025

( 1639 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Oct, 25 05:10

सफलता की कहानी - 2 15 साल बाद दीपक बना महेश कुमार

ग्रामीण सेवा शिविर 2025

उदयपुर। ग्रामीण सेवा शिविर 2025 के तहत भीण्डर उपखण्ड की ग्राम पंचायत सारंगपुरा में सेवा शिविर आयोजित हुआ। इसमें राजस्व रिकार्ड में शुद्धिकरण का लंबित प्रकरण निस्तारित करते हुए परिवादी को त्वरित राहत उपलब्ध कराई गई। ग्राम पंचायत के राजस्व गांव खेताखेड़ा निवासी महेश कुमार कुलमी ने प्रार्थना पत्र सौंपा। इसमें बताया कि पिताजी के मृत्यु के पश्चात विरासत का इन्तकाल खोलने में मुहबोला नाम दीपक पुत्र गोरधन के नाम से नामान्तरण खुल गया था। समस्त रिकॉर्ड के अनुसार सही नाम महेश कुमार है। शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी रमेश चन्द्र बहेडिया के निर्देशन में तहसीलदार कानोड़ वगताराम पुरोहित ने प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रिकार्ड में शुद्धि कराई। शिविर स्थल पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने प्रार्थी को प्रति उपलब्ध कराई गई। इस पर प्रार्थी ने मुख्यमंत्री तथा प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.