उदयपुर। खैरथल (तिजारा) में चल रही 19 वर्षीय स्कूली छात्र वर्ग की राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में उदयपुर टीम ने सुपर लीग में प्रवेश कर लिया है।
दलाधिपति प्रकाश माली ने बताया कि कोच राजकुमार के निर्देशन एवं कप्तान शुभम जाट के नेतृत्व में उदयपुर जिले की छात्र टीम अपने सभी लीग मैच जीत कर ग्रुप में विजेता रही उसने एक के बाद एक सभी चारों लीग मैच जीते। दल प्रभारी विजेश ओडिच्य एवं सह प्रभारी पुनीत मेनारिया ने बताया की खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उदयपुर ने सलूंबर, बावलवाड़ा, श्रीगंगानगर और जयपुर ग्रामीण को हरा कर सुपर लीग में प्रवेश किया।