समाज कल्याण सप्ताह - केंद्रीय कारागृह में मनाया अपराधी सुधार दिवस

( 3410 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Oct, 25 13:10

अपराधों से तौबा कर जिम्मेदार नागरिक बनने का करें प्रयास खेल स्पर्धाएं आयोजित

समाज कल्याण सप्ताह - केंद्रीय कारागृह में मनाया अपराधी सुधार दिवस


उदयपुर,समाज कल्याण सप्ताह के तहत केन्द्रीय कारागृह एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान से ‘‘अपराधी सुधार दिवस’’ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं एडीजे कुलदीप शर्मा रहे।
कार्यक्रम के दौरान बंदियों के लिए वॉलीबॉल, कैरम एवं शतरंज खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जेल अधीक्षक राजपाल सिंह ने बंदी सुधार के उद्देश्य से कारागृह में चलाई जा रही गतिविधियां की जानकारी दी। मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने बंदियों को अपराध से दूर रहकर समाज के जिम्मेदार नागरिक बनने का आहवान किया एवं बंदियों को विधिक जानकारी दी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती आरूषि जैन ने बंदियों को पालनहार योजना एवं मुख्यमंत्री हुनर विकास योजना के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कारागृह से आईटीआई करने वाले 15 बंदियों को डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कारागृह में आरएसएलडीसी के माध्यम से स्किल डवलपमेंट के तहत सिलाई कार्य में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कुल 19 बंदियों को प्रशिक्षण सफलतापूर्वक प्राप्त करने पर सर्टिफिकेट प्रदान किये गये। खेल प्रतियोगिताओं में विजेता रहे बंदियों को नारायण सेवा संस्थान और आरोग्य सेवा संस्थान नशा मुक्ति केन्द्र उदयपुर की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जेल उपाधीक्षक मोहन मीणा, प्रशिक्षु उपाधीक्षक परेश कुमार, धर्मपाल डूडी, अचलाराम भाटी आदि उपस्थित रहे। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुरज परमार ने बंदियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम के समापन पर बंदियों द्वारा ‘‘ए री सखी मंगल गाओ री’’ गीत पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.