उदयपुर, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर सेवा पर्व के तहत आयोजित हो रहे ग्रामीण सेवा शिविर आमजन के लिए राहत का पर्याय साबित हो रहे हैं। उदयपुर जिले के मावली उपखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत गादोली में शुक्रवार को आयोजित शिविर एक परिवार के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया।
शिविर के दौरान कैलाश खटीक ने जानकारी दी कि उन्होंने हाल ही में अपनी दो पुत्रियों का विवाह कराया है। आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर होने के कारण उन्हें विवाह पश्चात विभिन्न प्रकार की आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ उन्हें अब तक प्राप्त नहीं हो पाया था, जबकि वे योजना के लिए पात्र हैं। श्री खटीक की इस समस्या को सुनते ही मौके पर उपस्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की जूनियर अकाउंटेंट किरण कुंवर चुण्डावत तथा सूचना सहायक सुभाष चंद गुर्जर ने अत्यंत संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ उनके आवेदन को प्राथमिकता देते हुए मौके पर ही दस्तावेजों का सत्यापन करवाया। तत्पश्चात संबंधित प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कर योजना के अंतर्गत स्वीकृत राशि 1,02,000 (एक लाख दो हजार रुपए) का चेक उपखण्ड अधिकारी रमेशचंद्र सीरवी एवं उपनिदेशक निदेशालय विशेष योग्यजन भगवान सहाय, सूरज पंवार व हर्षित ने श्री कैलाश खटीक को प्रदान किया। लाभार्थी ने मुख्यमंत्री तथा प्रशासन का आभार व्यक्त किया।