अवैध केमिकल को बायोडीजल के नाम पर बेच रहे माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु ज्ञापन सौंपा

( 13778 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Oct, 25 12:10

उदयपुर: उदयपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने आज जिला रसद अधिकारी प्रथम के कार्यालय पर ज्ञापन सौंपकर अवैध केमिकल को बायोडीजल के नाम पर बेचने वाले माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

हाल ही में IAS प्रशिक्षु पुलिस उप अधीक्षक आसीमा वासवानी के नेतृत्व में डबोक थाना अंतर्गत तीन स्थानों पर छापामारी कर हजारों लीटर अवैध केमिकल के साथ मशीनें और अन्य उपकरण जब्त किए गए।

एसोसिएशन ने इस कार्रवाई की सराहना की और अवैध व्यापार में शामिल माफियाओं के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की। ज्ञापन सचिव राजराजेश्वर जैन के नेतृत्व में, सह सचिव मनोज जैन, कोषाध्यक्ष राजेंद्र जैन और अन्य डीलर बंधुओं की उपस्थिति में सौंपा गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.