स्वच्छता ही सेवा“ अभियान के अंतर्गत आकाशवाणी उदयपुर द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन

( 1700 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Oct, 25 05:10

स्वच्छता ही सेवा“ अभियान के अंतर्गत आकाशवाणी उदयपुर द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन

गुरूवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आकाशवाणी उदयपुर द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यालय प्रमुख विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण से की गई, जिसमें आकाशवाणी उदयपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पौधारोपण किया। यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम है, बल्कि मातृ सम्मान को समर्पित एक भावनात्मक प्रयास भी है।
इसके उपरांत परिसर में दो घंटे का सामूहिक श्रमदान किया गया, जिसमें सभी अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल हुए। इस श्रमदान के अंतर्गत कार्यालय परिसर की सफाई की गई। प्लास्टिक और कचरे को पृथक किया गया तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता संदेश भी प्रसारित किए गए। इस अवसर पर आकाशवाणी उदयपुर के निदेशक रवीन्द्र डूंगरवाल ने बताया कि आकाशवाणी उदयपुर निरंतर सामाजिक और पर्यावरणीय उत्तरदायित्वों के निर्वहन हेतु प्रतिबद्ध है और इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से जनमानस को जागरूक करने का प्रयास करता रहेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.