उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर द्वारा महापुरूष महात्मा गांधी की जयन्ती के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में पुष्पांजलि अर्पित की गई ।
महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. मनोज कुमार महला द्वारा इस जयन्ती के अवसर पर युगपुरूष महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुऐ इन महापुरूषों द्वारा किये गये त्याग व बलीदान की याद को ताजा करते हुऐ उनके द्वारा बताये गये सत्य व अहिंसा के मार्ग पर सभी उपस्थित छात्रों तथा कर्मचारीगण सदस्यों को चलने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. लोकेश गुप्ता ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्रीजी ने देश में हरित क्रान्ति एवं स्वेत क्रांति की नींव रखी जिससे आज हमारा देश खाद्यान उत्पादन में आत्मनिर्भर बन पाया है ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. एस.एस. लखावत ने इन महापुरूषों के बलीदान को याद करते हुऐ पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया । महाविद्यालय द्वारा आयोजित महात्मा गांधी जयन्ती के अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य, विभागाध्यक्ष, कर्मचारीगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे ।