उदयपुर 1 अक्टूबर. आनंद मार्ग प्रचारक संघ, उदयपुर डायोसिस यूनिट के टेकरी-मादरी रोड स्थित जागृति परिसर में बुधवार दिनांक 1 अक्टूबर 2025 को 55वें कीर्तन दिवस के उपलक्ष्य में अष्टदिवसीय एक प्रहरीय अखंड कीर्तन का शुभारम्भ हुआ. 'बाबा नाम केवलम' अष्टाक्षर सिद्ध महामंत्र के अविरत गान के साथ यह कीर्तन, एक प्रहर अर्थात तीन घंटे की अवधि के लिए दिनांक 1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2025 अर्थात कीर्तन दिवस तक निरंतर चलेगा.
भुक्ति प्रधान डॉ. एस. के. वर्मा ने बताया की 'बाबा नाम केवलम', श्री श्री आनंदमूर्ति जी द्वारा 8 अक्टूबर 1970 को प्रतिपादित एक सिद्ध महामंत्र है जिसके गायन से वातावरण में धनात्मक मायक्रोवायटा जन्य आध्यात्मिक परिवेश निर्मित होता है. इस अवसर पर डायोसिस सचिव आचार्य रणदेवानन्द अवधूत ने कहा की कीर्तन के माध्यम से समस्त चर-अचर जगत का शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण होता है. तत्पश्चात सभी साधकों ने मिलित ईश्वर प्रणिधान, वर्णाध्यान, और स्वाध्याय किया.