उदयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 'संगठन सृजन अभियान' के अंतर्गत राजस्थान में जिलाध्यक्ष नियुक्त करने हेतु प्रत्येक जिले में एआईसीसी ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, एआईसीसी संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल द्वारा 'संगठन सृजन अभियान' हेतु पीसीसी ऑब्जर्वर्स की नियुक्ति करी गई है। जिनकी नियुक्ति का आदेश प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा निकाला गया है।
जिसमें उदयपुर के डॉ संजीव राजपुरोहित को डूंगरपुर जिले एवं बांसवाड़ा जिले का ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बनाए गए ऑब्जर्वर का कार्य एआईसीसी द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर की सहायता करना तथा प्रत्येक जिले में समर्पित एवं जुझारू कार्यकर्ताओं की पहचान कर उन्हें नेतृत्व में आने का अवसर देना है। साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी होगी कि वे संबंधित जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं से जुड़कर उनकी समस्याओं को सुने साथ ही उचित समाधानों पर चर्चा कर गांव-गांव तक कांग्रेस नेतृत्व को मजबूती से तैयार करे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर्स में सामाजिक एवं संगठनात्मक प्रतिनिधित्व को ध्यान में रखते हुए सभी वर्गों से उचित प्रतिनिधत्व दिया गया है। और प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्ति ऑब्जर्वर को अपना गृह जिला नहीं दिया गया है जिससे कि 'संगठन सृजन अभियान' में पारदर्शिता बनी रहे।