मीरां महोत्सव : इस साल छह विभूतियों को मिलेगा कला पुरोधा सम्मान 

( 618 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Oct, 25 14:10

दो दिवसीय मीरां महोत्सव 6-7 अक्टूबर को, पोस्टर का विमोचन

मीरां महोत्सव : इस साल छह विभूतियों को मिलेगा कला पुरोधा सम्मान 

उदयपुर,संत कवयित्री मीरां बाई के व्यक्तित्व और कृतित्व को समर्पित मीरां-प्रकाश वर्मा फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 6 और 7 अक्टूबर को दो दिवसीय मीरां महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस साल इस महोत्सव में छह विभूतियों को कला पुरोधा प्रकाश वर्मा सम्मान से नवाजा जाएगा।
संयोजक लव वर्मा ने बताया कि इस साल सम्मान से नवाजे जाने वालों में मोहन पंवार, शकुंतला पंवार, स्व. माणिक आर्य, ओम कुमावत, विजय लक्ष्मी दवे और मीठालाल वर्मा शामिल हैं। वर्मा ने बताया कि दो दिवसीय महोत्सव के पोस्टर का विमोचन बुधवार को किया गया। इस दौरान विश्वनाथ वर्मा, कमल वर्मा, प्रसन्न दंतिया, जयेश कुमार, घनश्याम वर्मा, यशवर्धन, ललिता, उमा वर्मा, श्याम पवार, दिलीप आर्य, विश्वनाथ गंधर्व, भूपेंद्र आर्य, बद्री लाल वर्मा आदि उपस्थित थे।
महोत्सव के पहले दिन और विश्वविद्यालय स्तर की समूह गायन एवं नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रातः 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक होगा। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को सांस्कृतिक संध्या में सम्मानित किया जाएगा। अब तक विद्यालय स्तर पर 30 तथा महाविद्यालय स्तर तक 4 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।
सेक्टर-11 स्थित मीरां कला मंदिर में दोनों दिन सायंकालीन सत्र में होने वाले आयोजन के पहले दिन सांसद डॉ. मन्नालाल रावत व उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा मुख्य अथिति होंगे। दूसरे दिन उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन तथा भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ मुख्य अतिथि होंगे।
उल्लेखनीय है कि 1955 से निरंतर इस क्षेत्र में कार्यरत फाउंडेशन इस महोत्सव के माध्यम से राजस्थान की लोक कला, भारतीय शास्त्रीय नृत्य, संस्कृति और संगीत को प्रासंगिक बनाए रखने का प्रयास कर रहा है। महोत्सव का उद्देश्य न केवल मीरां बाई के जीवन और योगदान को याद करना है, बल्कि युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर राजस्थान की समृद्ध लोक कला और शास्त्रीय परंपराओं को जीवंत बनाए रखना भी है। 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.