तीन दिवसीय ’रोटरी नवरात्रि महोत्सव-2025 सम्पन्न,सभी रोटरी क्लबों की रही भागीदारी

( 1086 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Oct, 25 14:10

तीन दिवसीय ’रोटरी नवरात्रि महोत्सव-2025 सम्पन्न,सभी रोटरी क्लबों की रही भागीदारी


उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रोटरी नवरात्रि महोत्सव-2025 आज सम्पन्न हुआ।
क्लब अध्यक्ष दीपक मेहता ने बताया कि प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक रोटरी बजाज भवन में गरबा आयोजित किया गया। जिसमें रोटरी क्लब उदयपुर, रोटरी क्लब अचीवर्स, रोटरी क्लब अशोक, रोटरी क्लब मींरा, रोटरी क्लब उद्यम, रोटरी क्लब युवा, रोटरी क्लब वसुधा, इनरव्हील क्लब, बिजनेस नेटवर्क इंडिया (बीएनआई), नवचार, वरिष्ठ महिला, स्वेर लहरी, राजस्थान महिला विद्यालय, जेएसजी नवकार, जेएसजी संगिनी आदि के 1,000 से अधिक सदस्यों और मेहमानों ने गुजराती,हिंदी,राजस्थानी गीतों पर गरबा के 10 दौर में भाग लिया। सभी ने पारंपरिक गुजरातीध्राजस्थानी पोशाक में बिना रुके गरबा का आनंद लिया और 75 पुरस्कार दिए गए। 80 वर्ष से अधिक उम्र की वरिष्ठ नागरिक महिलाओं द्वारा किया गया गरबा विशेष आकर्षण रहा।  आयोजन में सचिव विनीत दमानी,कार्यक्रम संयोजक डी. पी. धाकड़ का मुख्य सहयोग रहा।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.