सोजतिया ज्वेलर्स पर मंथली गोल्ड स्कीम का ड्रा निकाला गया

( 2592 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Oct, 25 13:10

सोजतिया ज्वेलर्स पर मंथली गोल्ड स्कीम का ड्रा निकाला गया

उदयपुर। सोजतिया ज्वेलर्स पर आज ग्राहकों में लोकप्रिय मंथली गोल्ड स्कीम का ड्रा निकाला गया। इस ड्रा में प्रथम पुरस्कार नारायण लाल सोनी, आशीष श्रीमाली तथा चंद्रकला साहू के नाम रहा। इसके अलावा लगभग 200 अन्य पुरस्कार भी ग्राहकों को वितरित किए गए।
डॉ. महेंद्र सोजतिया ने जानकारी दी कि इस गोल्ड सेविंग स्कीम में ग्राहक 10 मासिक किश्तें जमा करते हैं और सोजतिया ज्वेलर्स की ओर से 1 पूरी किश्त  दी जाती है। इस प्रकार 11 महीने बाद ग्राहक सोजतिया ज्वेलर्स से हॉलमार्क युक्त ज्वेलरी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस स्कीम में ग्राहक चाहे तो ऑनलाइन भुगतान की सुविधा का भी लाभ ले सकता है।
डॉ. धु्रव सोजतिया ने कहा कि यह योजना छोटी-छोटी बचत को जोड़कर एक बड़ी ज्वेलरी बनाने का श्रेष्ठ साधन है। ग्राहकों में इस स्कीम की लोकप्रियता का मुख्य कारण  है। एक पूरी अतिरिक्त किश्त ज्वेलर्स द्वारा देना,प्रतिमाह 200 पुरस्कार जीतने का अवसर,न्यूनतम मेकिंग चार्जेज, शुद्ध सोना और बेहतरीन डिजाइनों का कलात्मक संग्रह है। इस प्रकार यह स्कीम ग्राहकों के लिए सुरक्षित बचत, सुनहरा निवेश और आकर्षक उपहारों का अद्भुत संगम है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.